नई दिल्ली। दिवाली के आने के बाद ही कड़ाकेदार ठंड शुरू हो जाएगी. तापमान नीचे गिर जाएगा और ठंडे पानी से हम तौबा कर लेंगे. ठंड के आते ही गीजर की डिमांड बढ़ जाती है. कंपनियां भी सीजन के आते ही गीजर के दाम को बढ़ा देती हैं. ऐसे हम आपके लिए एक ऐसे गैजेट की जानकारी लेकर आए हैं जो बेहद छोटा लेकिन दमदार है. हम बात कर रहे हैं एक Mini Water Heater की, जिसे आप अपने घर के किसी भी नल में फिट कर सकते हैं. ये हीटर न बहुत महंगा है और चुटकियों में पानी को गरम भी करता है.

एक ऐसा हीटर है जिसमें चुटकियों में पानी गर्म हो जाता है और गीजर के मुकाबले ये बहुत कम समय लेता है. इस हीटर को नल में ही फिट कर दिया जाता है जिससे पानी जब नल से गुजरे तो गर्म होकर ही निकले. इस हीटर को आप अपने किचन में या फिर हाथ-मुंह धोने के लिए नलों में लगाकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि गीजर के मुकाबले ये इससे बिजली की भी कम खपत होती है.

इस मिनी वॉटर हीटर को बेहद कम समय में, बिना किसी झंझट के इंस्टॉल किया जा सकता है. नल में लगने वाला यह हीटर स्टेनलेस स्टील से बना है और ईलक्टरिक कॉर्ड की मदद से चलाया जा सकता है. इस वॉटर हीटर की एक और खास बात है, इसमें दिया गया डिस्प्ले. आपको बता दें कि इस स्टाइलिश वॉटर हीटर में आपको एक डिस्प्ले भी दिया जा रहा है जिसपर आप पानी के तापमान को चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस वॉटर हीटर की वैसे तो कीमत 3,999 रुपये है लेकिन अमेजन से आप इसे 55% के भारी डिस्काउंट के बाद केवल 1,797 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.