मेरठ। हत्यारोपी पति की एक चप्पल ने उसकी पत्नी की हत्या का राज खोल दिया। जो व्यक्ति पत्नी की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से प्रतिदिन जानकारी कर रहा था आखिरकार वहीं पत्नी का कातिल निकला। हत्या का राज भी पति की चप्पल ने खोल दिया। जो कि उसने पति का गला दबाने के बाद जल्दबाजी में ईंख के खेत में ही छोड़ दी थी। पुलिस ने सबूत के तौर पर चप्पल केा रख लिया था। जिसे आरोपी के परिजनों ने पहचान लिया और पूरा राज फाश हो गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
किठौर थाना पुलिस ने आज शुक्रवार को नंगलासलेमपुर निवासी महिला की हत्या का राजफाश किया है। पुलिस का दावा है कि पत्नी द्वारा अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने दवाई लेने जाते समय खेत में ले जाकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को नंगलासलेमपुर निवासी महिला इमराना का शव राधना-नंगलासलेमपुर मार्ग पर गन्ने के खेत में बरामद हुआ था।
इस संबंध में मृतका के पति ने पुलिस को घटना की तहरीर दी थी। पुलिस का दावा है कि इमराना की हत्या उसके पति द्वारा ही की गई। पूछताछ में पति चांद ने बताया कि दो वर्ष से उसके गांव की ही एक लड़की से अवैध संबंध थे जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी। आए दिन इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। गत रविवार को भी दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठांन ली। विवाद के बाद इमराना पति के साथ राधना निवासी डाक्टर के यहां दवाई लेने के लिए कहकर निकली। गांव के मुहाने पर पहुंची तो मौका देखकर वह इमराना को ईख के खेत में खींच कर ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शव बरामद होने के बाद अन्य व्यक्तियों द्वारा महिला के शव बरामद होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति चांद की तहरीर लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस जांच के उपरांत वह खुद पत्नी की हत्या का आरोपित निकला। जांच में सामने आया कि मंगलवार को पति चांद द्वारा ही तलाश करने वाले लोगों को इमराना की तलाश करने के लिए उक्त ईंख में भेजा था। जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति ने रविवार को चांद को ईख के खेत से निकलते भी देखा था। मौके से चांद की चप्पल भी बरामद हुई,जिसने पूरा राज खोल दिया।