लखनऊ। वेस्ट यूपी के सहारनपुर की बडी राजनीतिक हस्ती माने जाने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी की साईकिल छोडकर हाथी पर सवार हो गए। उन्होने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर बसपा में शामिल होने का ऐलान किया।

जनपद सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद आज अखिलेश यादव का साथ छोड़कर मायावती की बसपा में शामिल हो गए। इमरान मसूद आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मिले और बाहर आने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होने सपा को लेकर भी बयान दिया। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके समाज का वोट पूरी तरह सपा को मिला, लेकिन नतीजा फिर भी जीरो रहा।