मुंबई। बिग बॉस 16 के हर एपिसोड में काफी धमाल मच रहा है। रोमांस से लेकर बुरी तरह से लड़ने तक इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो में सारे रंग देखने को मिल रहे हैं। अपने चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुका बिग बॉस 16 में इस बार दूसरा एलिमिनेशन होने वाला है। पिछले वीक श्रीजिता डे को घर से बेघर कर दिया गया है।
इस हफ्ते शो से एलिमिनेट होने के लिए तीन सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें शालीन भनोट, मान्या सिंह और सुम्बुल तौकीर खान का नाम शामिल है। द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो इस बार शो से मान्या सिंह बाहर होने वाली है। इसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि सुम्बुल के पापा पिछले एपिसोड में ही आए थे, तो दर्शक उन्हें एक मौका दे सकते हैं। ऐसा ही कुछ शालीन के साथ भी है।
शालीन भनोट को सजा के तौर पर बिग बॉस ने दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया था। लेकिन शो में जो उनकी और टीना की केमिस्ट्री चल रही है उसमें दर्शकों को इंटरेस्ट आ रहा है। हाल ही में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी हुई जिसके बाद शालीन ने टीना को मनाने के लिए रिंग भी गिफ्ट की। इसके अलावा टीना-शालीन का नाम शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट मे ंभी शामिल है।
इन तीनों नॉमिनेटेड सदस्यों में से अगर किसी का कॉन्ट्रिब्यूशन सबसे कम है तो वो हैं मान्या सिंह। मान्या शो में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। बड़े-बड़े सपने लेकर आईं ये पूर्व मिस इंडिया की परफॉर्मेंस बेकार ही रही है। वैसे उन्हें निमृत से कहा कि वो गौतम विज को पसंद करती हैं। हो सकता है वो एक लव एंगल के साथ घर में अपने स्टे को बढ़ाना चाहती हो लेकिन ऐसा हो न सका।