मुजफ्फरनगर। जनपद में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही हो रही है। आज भी वहलना में सोना धर्म कांटे के सामने बन रही दुकानें सील कर दी गई है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में जनपद में अवैध निर्माण कार्य पर शिकंजा कसा जा रहा है।
एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में आज पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना में स्थित सोना धर्मकांटा के सामने बन रही दुकानों को सील किया गया। बताया जा रहा है कि लगभग 18 वर्ग मीटर में दुकान को बिना नक्शा पास किये श्रीमती रेणु चौधरी पत्नी संजीव निवासी वहलना द्वारा बनाया जा रहा था। अवैध दुकान को सील करते समय एमडीए के सहायक अभियंता भरतपाल, अवर अभियंता जयकरण सिंह, विनय गर्ग, हितेश गुप्ता मौजूद रहे।