नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य मुकाबलों की शुरुआत दमदार हुई. पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेवोन कॉन्वे की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 200 रन स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में कमाल नजर आया. न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही जोरदार झटके दिए. इस मैच में पहला विकेट हासिल करने के साथ ही उन्होंने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिल्कुल वैसी ही शुरुआत दिलाई जिसकी उम्मीद थी. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने विरोधी टीम से सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट चटकाया. मजह 5 रन का स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर वो वापस लौटे और कीवी टीम में जश्न का मौहाल था. इस विकेट को लेने के हाथ ही साउदी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब न्यूजीलैंड के साउदी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम पर था. 104 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 122 विकेट थे जबकि 101वां मैच खेल रहे साउदी ने वार्नर को आउट कर 123वां टी20 विकेट हासिल किया. इस विकेट को लेने के साथ ही शाकिब को पीछे कर वह टॉप पर पहुंच गए.

तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का नाम आता है. 71 टी20 मैच खेलने के बाद उन्होंने कुल 118 विकेट हासिल किए हैं. अभी आईसीसी टी20 विश्व कप में शाकिब और राशिद दोनों ही खेलने उतरेंगे. ऐसे में टूर्नामेंट के खत्म होते होते विकटों के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलेगा.