नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली तेज बारिश ने आफत खड़ी कर दी। जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों का पसीना निकाला। सोमवार तड़के से होने वाली बारिश से दिल्ली की ज्यादातर सड़कें व अंडरपास जलमग्न हो गए। प्रह्लादपुर, आईटीओ, रिंग रोड समेत प्रमुख सड़कें लबालब रहीं।
Rain in Delhi | Delhi Rain News | दिल्ली में भयंकर बारिश, कहीं पानी में डूबी बस तो सडक में समाई कार #rain #Monsoon2021 #DelhiRains #Delhi pic.twitter.com/4ZAIHCcmQR
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 19, 2021
दिल्ली में लगातार बारिश के कारण द्वारका के सेक्टर 18 में सड़क धंसने से एक कार उसमें समा गई। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक जवान अश्वनी कुमार आज शाम अपनी कार में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। जब वह द्वारका में अतुल्य मार्ग पर पहुंचे तो अचानक सड़क धंसने से उनकी कार सड़क के अंदर समा गई। घटना के दौरान वह भी कार के अंदर फंस गए थे।
वहीं दूसरी तरफ आज ही पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान दिल्ली के जैतपुर निवासी रवि चौटाला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें बीती रात से हो रही बारिश के बाद पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे 5 से 6 फीट पानी भर गया है इसी जलभराव में डूबने से युवक की मौत हुई है।
बता दें कि सोमवार दिन में करीब 150 जगहों पर जलभराव और करीब 65 जगहों पर जाम लगा। वहीं, करीब बीस पेड़ भी जमींदोज हो गए। राजधानी में बारिश के दौरान अधिकतर सड़कों एवं गलियों के साथ-साथ कई अंडरपास में पानी नहीं निकल पाया और उनमें पानी का स्तर निरंतर बढ़ता गया। नरेला इलाके में लामपुर अंडरपास पर हरियाणा रोडवेज की एक बस आधे से ज्यादा डूब गई। हालांकि, वक्त रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया था।