नई दिल्ली। दिवाली सीजन चल रहा है। इस मौके पर देश में बड़ी संख्या में लोग घर, कार, दुकान और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसी चीजें खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में दिवाली को देखते हुए कई सरकारी बैंकों की ओर से दिवाली लोन ऑफर्स को निकाला गया है, जिसका लाभ आप एक निश्चित सीमा तक ही उठा सकते हैं।
दिवाली के अवसर पर कई बड़े सरकारी बैंकों की ओर से ऑफर्स निकले गए हैं, जिन पर बैंकों की ओर से 7.5 प्रतिशत से लेकर 8.8 प्रतिशत तक की ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कई बैंकों की ओर से प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दी जा रही हैं।
स्टेट बैंक की ओर से दिवाली के अवसर को देखते हुए होम लोन पर 8.4 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है और टॉप अप लोन 8.8 प्रतिशत की ब्याज पर दिया जा रहा है। इसके साथ त्योहारी सीजन में लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दी जा रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। देश के लगभग हर कोने में इस बैंक की ब्रांच मौजूद है। बैंक होम और कार लोन 8.45 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर दे रहा है। इसके साथ अगर आप कार लोन जल्द चुकाते हैं, तो फिर आपसे किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दिवाली के मौके को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2022 लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत होम लोन और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस एवं डॉक्यूमेंट चार्जेस को माफ किया जा रहा है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश का एक बड़ा सरकारी बैंक है। बैंक की ओर से 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है। इसके साथ लोन ही अवधि पूरी होने से पहले जल्द भुगतान करने पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जा रहा है। बैंक की ओर से कार लोन 7.65 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कार लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस आदि भी नहीं ली जा रही है।