भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला। मेलबर्न में रविवार (23 अक्तूबर) को पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया। पंत भले ही इस मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम लेकर उन्हें चिढ़ा रहे हैं।


पंत बाउंड्री पर अर्शदीप सिंह से बात कर रहे थे। तभी पीछे स्टैंड से फैंस ‘उर्वशी-उर्वशी’ चिल्लाने लगे। उन्होंने पलटकर फैंस से कुछ कहा और वहां से निकल गए। अर्शदीप ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन रन दिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए।

कथित तौर पर उर्वशी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। पिछले दो महीनों में दोनों को लेकर कई खबरें सामने आईं। कभी पंत पर उर्वशी तंज कसते हुए नजर आईं तो कभी ऋषभ उसका जवाब देते हुए देखे गए। टी20 वर्ल्ड कप के लिए पंत के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उर्वशी भी वहां चली गईं।

उर्वशी ने कुछ दिन पहले नाम लिए बिना पंत पर निशाना साधा था और उन्हें ‘मिस्टर आरपी (RP), ‘छोटू भैया’ कहकर बुलाया था। इसके बाद उर्वशी एशिया कप के दौरान यूएई में दिखी थीं। वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में भी नजर आई थीं। फिर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पंत से माफी मांगती हुई नजर आई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन किया था।
और पढ़ें…