हिंदू धर्म में नाग या सांप को बहुत महत्‍व दिया गया है. सांपों की पूजा की जाती है, सांप के हकीकत में दिखने से लेकर सपने में सांप देखने तक के कई खास मतलब बताए गए हैं. सांप से जुड़े ये सपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के संकेत देते हैं. इसी तरह सांप की केंचुली भी बहुत महत्‍वपूर्ण मानी गई है. तंत्र-मंत्र, टोटकों में तो सांप की केंचुली का उपयोग अचूक फल देता है. आइए जानते हैं सांप की केंचुली से जुड़ा एक अचूक उपाय.

घर में सांप की केंचुली रखना बहुत शुभ होता है. सांप की केंचुली को ज्‍योतिष और तंत्र-मंत्र में सफेद रत्ती, एकाक्षी नरियल, दक्षिणवर्ती शंख, हाथ जोड़ी, सियार सिंही, बिल्ली की जेल, एक मुखी रुद्राक्ष, गोरोचन और नागकेसर की तरह ताकतवर माना गया है. सांप की केंचुली घर में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा जमकर बरसती है. घर में खूब धन-दौलत आती है. प्रेत-बाधाओं, बुरी नजर से हमेशा बचाव होता है. घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. लेकिन ध्‍यान रहे कि सांप की केंचुली अखंड हो.

यहां तक की सांप की केंचुली दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. यह बताता है कि आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होने वाला है. इसी तरह सपने में भी सांप की केंचुली दिखना बहुत शुभ होता है.

सांप की त्‍वचा एक निश्‍चित समय के बाद मृत हो जाती है और उसकी जगह नई स्किन ले लेती है. हर सर्प या नाग के जीवन में इस तरह कई बार पुरानी त्‍वचा मरती है और उसकी जगह नई त्‍वचा लेती है. ऐसे में सांप अपनी बाहरी त्‍वचा की परत को उतार देता है. इसे ही सांप का केंचुली उतारना कहते हैं. यह पारदर्शी होती है. सांप की केंचुली के कई फायदे हैं. इसका उपयोग ज्‍योतिषीय उपायों, औषधि आदि में भी होता है.