टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का एक ट्वीट जबरदस्त वायरल हुआ. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर एक क्रिकेट से अलग तंज कसा थी. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया है.
Shah Rukh Khan ने महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के बराबर मैच फीस दिए जाने पर की तारीफ, BCCI ने हाल ही में किया है ऐलान
शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, “हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन नहीं हो, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है .. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है. श्रीमान राष्ट्रपति: आपको बधाई. आपकी टीम ने वास्तव में आज अच्छा खेला.”
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपनी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने मजाकिया बयान से पाकिस्तान की ओर इशारा किया, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई.
दरअसल, राष्ट्रपति इमर्सन ने पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद पर पर चुटकी ली थी. आसिफ मुहम्मद मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन के हमशक्ल हैं, जिन्होंने 2016 में असली मिस्टर बीन बनकर जिम्बाब्वे में परफॉर्म किया था. जबकि, मिस्टर बीन का असली किरदार अभिनेता रोवन एटकिंसन निभाते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों के अभ्यास को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिस पर न्गुगी चासुरा नाम के एक ट्विटर यूजर ने जवाब दिया, “जिम्बाब्वे के रूप में, हम आपको माफ नहीं करेंगे… एक बार आपने हमें मिस्टर बीन (रोवन एटकिंसन) की जगह फ्रॉड पाक बीन भेज दिया था.. हम कल आपसे हिसाब बराबर कर लेंगे बस दुआ करें कि बारिश आपको बचा ले.
उन्होंने नकली मिस्टर बीन पर अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा के दौरान लोगों के पैसे ‘चोरी’ करने का भी आरोप लगाया.