बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल होते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर सीक्वल पहली किस्त की तरह हिट साबित हो। कभी फिल्मों की कहानी दर्शकों को नहीं पसंद आती, तो कभी लीड एक्टर्स बदलने की वजह से यह सफल नहीं हो पाती। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन उनके सीक्वल को लीड एक्टर बदलने के बाद वह फ्लॉप साबित हुए।
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। लेकिन फिल्म के सीक्वल में रानी के साथ सैफ अली खान की जोड़ी बनाई गई, जो दर्शकों को रास नहीं आई और 12.50 करोड़ के साथ
इमरान हाशमी स्टारर ‘मर्डर’ 2004 में आई थी, जिसे बढ़िया रिस्पांस मिला। इसके बाद 2011 में फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसमें भी इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे। लेकिन तीसरे पार्ट में इमरान हाशमी को रणदीप हुड्डा से रिप्लेस कर दिया गया। ‘मर्डर 3’ 22.88 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप साबित हुई थी।
2010 में आई ‘इश्किया’ में विद्या बालन नजर आई थीं। फिल्म में विद्या ने अपने किरदार को बखूबी से निभाया और उन्हें काफी पसंद भी किया गया। लेकिन 2014 में आए अगले पार्ट ‘डेढ़ इश्किया’ में विद्या की जगह माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया और इसे इतना पसंद नहीं किया गया। इस फिल्म ने 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह फ्लॉप साबित हुई थी।
‘एक विलेन रिटर्न्स’ 2014 में रिलीज हुई ‘एक विलेन’ का सीक्वल थी। एक विलेन में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आए थे, तो सीक्वल में जॉन अब्राहिम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया शामिल थे। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ इसी साल रिलीज हुई थी और फ्लॉप साबित हुई।
मल्लिका शेरावत और राहुल बोस की जोड़ी को ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फिल्म का अगला पार्ट फरहान अख्तर और विद्या बालन के साथ बनाया गया। हालांकि पहले पार्ट की तरह सीक्वल को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। यह फिल्म 37.36 करोड़ के साथ एवरेज साबित हुई थी।