बांदा. उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसके छह साल के बेटे की मौत हो गई. महिला मेडिकल जांच के लिए बाइक से अस्पताल जा रही थी, उसी दौरान कार ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसके 6 वर्षीय बेटे की जान चली गई. महिला रुटीन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में कार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसमें महिला और उसका बेटा घायल हो गए. अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. महिला का पति अहमदाबाद में मजदूरी करता है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बांदा में बबेरू तहसील के टोला कला गांव में हुआ है. इस गांव की 28 वर्षीय मिथिलेश अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बबेरू स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 6 वर्षीय मासूम और उसकी मां मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका के घायल भांजे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.