सपना चौधरी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ फैंस को सपना चौधरी का देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि सपना चौधरी इन दिनों अपने पति वीर साहू के गाने को जबरदस्त तरीके से प्रमोट कर रही हैं। वह हालिया रिलीज ‘पक्का हरियाणे का’ गाने पर जमकर रील्स बना रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस गाने पर ब्लैक क्रॉप टॉप और स्किन कलर की जींस में रील शेयर की, जो खूब पसंद की गई।
सपना चौधरी के हालिया रिलीज किए गए वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके इसी अंदाज के तो हम दीवाने हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा नंबर 1।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप हरियाणा की शान हो।’ बता दें कि इंस्टाग्राम पर सपना के 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है।