नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर अब यूज़र्स अपलोड की गई फोटो की क्वालिटी को भी बदल सकते हैं. वॉट्सऐप ने ऐप की सेटिंग में एक डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वालिटी सेक्शन जोड़ा है, जिससे यूज़र अपने दोस्तों, और बाकी कॉन्टैक्ट को सेंड करने वाली

वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर ला रहा है. कंपनी ने हाल ही में कम्यूनिटीज़, चैट पोल्स के साथ-साथ ग्रुप बनाने के लिए 1024 पार्टिसिपेंट्स और ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए 32 यूज़र्स वाला फीचर पेश किया है. लेकिन अब कंपनी ऐसा फीचर लाई है, जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था. वॉट्सऐप पर अब यूज़र्स अपलोड की गई फोटो की क्वालिटी को भी बदल सकते हैं.

वॉट्सऐप ने ऐप की सेटिंग में एक डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वालिटी सेक्शन जोड़ा है, जिससे यूज़र अपने दोस्तों, और बाकी कॉन्टैक्ट को सेंड करने वाली फोटोज़ को ‘Best Quality’ में कर सकते हैं.

इसके अलावा इसमें एक ‘डेटा सेवर’ ऑप्शन भी है, जिसका सीधे तौर पर ये मतलब है कि आपके ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा और ऐसा मुमकिन है कि एक एडिटेड फोटो भेजेगा. किसी को भेजने के लिए लो- क्वालिटी वाली फोटो आपके बहुत ज़्यादा डेटा की खपत नहीं करेगी.

इतना ही नहीं इसमें यूज़र्स को ‘Auto’ नाम का एक तीसरा ऑप्शन भी मिलेगा. ये मूल रूप से ऐप को ये तय करने देता है कि क्या उसे हाई क्वालिटी वाली फोटो भेजनी चाहिए या उन्हें डेटा सेवर ऑप्शन के साथ सेंड करना चाहिए.

वॉट्सऐप का कहना है कि ‘Best Quality’ फोटोज़ साइज़ में बड़ी होती हैं, और भेजने में सामान्य से ज़्यादा समय लेती हैं. हालांकि अगर लोग क्वालिटी खराब नहीं करना चाहते हैं तो लोग हमेशा हमेशा हाई-क्वालिटी वाली फोटो को भेजने के लिए Google ड्राइव पर फाइलें अपलोड करना चुन सकते हैं.

जब आपका स्मार्टफोन Wifi पर चल रहा हो तो वॉट्सऐप फोटोज़ के लिए ‘बेस्ट क्वालिटी’ ऑप्शन चुनता है. अगर आपका डिवाइस मोबाइल डेटा पर है, तो ऐप आपके मोबाइल डेटा को बचाने के लिए ऑटोमैटिकली ‘डेटा सेवर’ ऑप्शन चुनता है.