मेरठ। यू-ट्यूब सिंगर फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े एक कबाड़ी समेत तीन बदमाशों को दौराला पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। चोरी का लोहा कबाड़ी खरीदता था। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर छह नवंबर को कनौड़ा गांव के जंगल में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर निर्माण का चोरी हुआ सामान व 5500 रुपये नगदी बरामद कर घटना का राजफाश कर दिया।

बता दें कि दिल्ली के हरिनगर निवासी ललित ने दौराला थाने में तीन नवंबर को केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया कि बदमाशों ने भारतीय रेलवे के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए वहां रखे लोहे का गाटर, क्लैंप, सरिया और अन्य लोहे का सामान चोरी हो गया है। इससे पहले भी निर्माणधीन रेलवे की साइट से अन्य सामान भी चोरी हो चुका है।

डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का निर्माण कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में ललित कुमार सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने सूचना पर हाईवे-58 पर नंगली गेट के सामने से गांव शाहपुर जदीद की ओर जाने वाले रास्ते से तीन बदमाशों को धर दबोचा। जिनकी पहचान फरमान पुत्र नबाबुद्दीन और विक्की पुत्र हरेंद्र दोनों निवासी नई बस्ती दौराला व वसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला जगन्नाथपुरी दौराला के रूप में हुई।

वसीम कबाड़ी का काम करता है, जो कई सालों से चोरी का सामान खरीद रहा था। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी हुआ रेलवे का लोहे का सामान, 5500 रुपये नगद व पल्सर बाइक बरामद की है। पुलिस तीनों बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े हुए हैं।

फरमानी नाज के पिता, भाई और बहनोई पर डकैती का मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें उसका भाई जेल में बंद है, बाकी दोनों फरार हैं। इंस्पेक्टर आरके पचौरी ने बताया कि तीनों बदमाशों से चोरी का सामान बरामद हुआ है। फरमानी नाज के पिता, भाई के गैंग का साथी मोनू सरधना थाने से जेल में बंद हैं, मोनू के साथ फरमान, विक्की और वसीम भी जुड़े हुए हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।