नई दिल्ली. साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई की ओर से नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई एसयूवी चार मीटर से छोटी हो सकती है। जिसके आने के बाद टाटा और मारुति जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में जल्द ही एक और एसयूवी दस्तक दे सकती है। यह चार मीटर से छोटी होगी और कई दमदार फीचर्स के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसे कोडनेम एआई3 दिया गया है। हालांकि लॉन्च के समय इसका क्या नाम होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। कंपनी की ओर से इसे वेन्यू से नीचे लिस्ट किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की ओर से नई एसयूवी को अगले साल फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। लेकिन इसे जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान कई बड़ी कंपनियों की ओर से अपने नए उत्पादों को शो-केस किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छोटी एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन कंपनी की हैचबैक आई-10 नियोस में दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें टर्बो इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है। कंपनी नई एसयूवी को ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है।

भारतीय बाजार में फिलहाल सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी सेगमेंट की है। इस सेगमेंट में कई तरह की खासियत ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं। इस एसयूवी से भारतीय बाजार में पहले से मौजूद टाटा पंच और मारुति एस प्रेसो को कड़ी चुनौती मिलेगी। इसके साथ ही यह एसयूवी रेनो काइगर और निसान की मैग्नाइट को भी चुनौती दे सकती है।