मेरठ। मुज़फ्फरनगर स्थित अपने गांव से मेरठ लौट रहे एक कॉलेज के प्राचार्य की बाइक अनियंत्रित होकर रजबहे में गिर गई। जिस, कारण प्राचार्य अजय शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुजफ्फरनगर जिले के गांव भूमा खेड़ी निवासी अजय शर्मा मवाना के एसवीएस कॉलेज में फार्मेसी के प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। वह अपने गांव गए हुए थे। गुरुवार देर रात अजय शर्मा अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। हस्तिनापुर रोड पर बाइक अनियंत्रित हो गई और रजबहे में गिर गई।

जिस कारण अजय के सिर में गंभीर चोट आई। यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अजय को सीएचसी में भर्ती कराया। परंतु, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।