नई दिल्ली। आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे को काफी समय से डेट कर रही हैं। आयरा और नुपुर की रोमांटिक तस्वीरों ने कई बार इंटरनेट पर तहलका मचाया है। लेकिन अब कपल ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है। कुछ समय पहले ही नुपुर ने अपनी लेडीलव आयरा को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वहीं, अब कपल ने अपने परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच ऑफिशियल सगाई भी कर ली है।
आयरा और नुपुर ने अपने परिवार और कुछ करीबी लोगों के बीच सगाई की, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। आयरा ने अपने इस खास दिन पर लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वह काफी सुंदर लगीं। इस गाउन के साथ हल्की ज्वैलरी और हल्के मेकअप में आयरा काफी जच रही थीं। वहीं, नुपुर शिखरे ब्लैक टस्कीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे। आयरा और नुपुर अपने फंक्शन के बीच पैपराजी को पोज देने बाहर आए थे। तब वह एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे।
वहीं, आयरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई में आमिर खान सफेद कुर्ता पायजामा में दिखे। इस मौके पर आमिर खान की दोनों पूर्व पत्नियां भी पहुंचीं। आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता क्रीम कलर की साड़ी में दिखीं, जिस पर पीले रंग का बॉर्डर था। वहीं, किरण राव भी ब्लू कलर की साड़ी पहन आयरा खान की सगाई में पहुंचीं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। इनके अलावा, इस फंक्शन में आयरा खान का भाई जुनैद खान, किरण राव का बेटा आजाद, कजिन जीनत हुसैन के अलावा, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी यहां नजर आईं।
बता दें कि नुपुर शिखरे कई स्टारकिड के जिम ट्रेनर रहे हैं और वह आमिर खान को भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर शिखरे और आयरा की लव स्टोरी साल 2020 में शुरू हुई थी। लॉकडाउन के दिनों में दोनों नजदीक आए। दोनों ने वेलेंटाइन वीक में अपने रिश्ता के एलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। इसके बाद सितंबर 2022 में नुपुर ने अपने एक कॉम्पिटिशन के बाद आयरा को प्रपोज किया था।