नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर की जिस निर्ममता से हत्या की गई है, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हर तरफ आरोपी आफताब के खिलाफ गुस्सा है। इसी बीच शनिवार को महाराष्ट्र के वसई में एक नवविवाहित हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी का रिसेप्शन रुकवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक वसई में स्थानीय धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद इस रिसेप्शन पर रोक लगाई गई। 27 साल की श्रद्धा पालघर के वसई की रहने वाली थी, जिसकी हत्या करके आरोपी ने 35 टूकड़े कर दिए थे।

रिसेप्शन का मामला उस समय तुल पकड़ा, जब एक प्राइवेट न्यूज चैनल के एडिटर ने शुक्रवार को समारोह की आमंत्रण की एक फोटो ट्वीट की। इतना ही नहीं उसने इसे लवजिहाद और आतंकवादी एक्ट का इस्तेमाल करते हुए इसे श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ दिया। एडिटर ने ट्विटर पर हैशटैग- लवजिहाद ट्रेंड कराया।

पुलिस ने बताया कि रविवार को एक सभागार में हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी का रिसेप्शन होना था। ट्वीट वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने हॉल के मालिक को फोन किया और रिसेप्शन रोकने के लिए कहा। पुलिस का मानना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि इलाके में शांति बनी रहे।

मानिकपुर पुलिस के मुताबिक अगर ये रिसेप्शन नहीं रुकवाई जाती तो वसई इलाके में किसी अनहोनी होने की आशंका थी, इसलिए रिसेप्शन को कुछ दिनों के लिए टाला गया।

पुलिस ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने परिवार की सहमति से 17 नवंबर को कोर्ट मैरिज की थी। 29 साल की महिला हिंदू है जबकि उसका पति एक मुस्लिम है। दोनों पिछले 11 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस के मुतालिक दंपति के परिवार के लोग शनिवार को मानिकपुर पुलिस स्टेशन आए और बताया कि रिसेप्शन को फिलहाल टाल दिया गया है।

28 साल के आफताब ने 18 मई को श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंके थे। दोनों 2019 से रिलेशन में थे। आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था। पुलिस को अब तक 13 टुकड़े मिले हैं। इनकी फोरेंसिक और DNA जांच होगी।

पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज लगा है। इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। क्लिप में दिख रहा है कि आफताब ने उस रात तीन चक्कर लगाए थे।

आफताब ने जिस कमरे में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, वह उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा। इतना ही नहीं वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी देखता था।