नई दिल्ली. भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स जुलाई 2023 के तहत ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए 16 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/index.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 16 नवंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 दिसंबर
कुल पदों की संख्या- 40
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
भारतीय नागरिक के अलावा इन देशों नेपाल एवं भारतीय मूल के वे नागरिक जो पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका और केन्या, युगांडा के पूर्वी अफ्रीकी देशों, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया और वियतनाम में माइग्रेट हो गए हैं और भारत में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं, तो वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.