नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हाल ही में राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें राहुल अपनी मां के जुते के फीते बांधते नजर आए थे. अब राहुल गांधी ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है, जब उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा था कि क्या वह दिखने में सुंदर हैं?

अक्सर कोई भी मां अपने बेटे की तारीफ ही करती है, लेकिन राहुल गांधी के सवाल पर सोनिया गांधी ने चौंकाने वाला जवाब दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब ने अपनी मां से पूछा- ‘क्या मैं सुंदर हूं?’ सोनिया गांधी ने कहा था, ‘नहीं , ठीक-ठाक हो.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए खुद इसका खुलासा किया है. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक ‘यूट्यूबर’ समदीश भाटिया के साथ इंटरव्यू में अपने बचपन के इस किस्से को शेयर करते हुए कहा, ‘जब मैं बच्चा था, तब मैंने अपनी मां के पास जाकर उनसे पूछा कि मम्मी, क्या मैं सुंदर दिखता हूं? मां ने मेरी तरफ देखा और कहा कि नहीं, तुम ठीकठाक दिखते हो.’

राहुल गांधी ने इंटरव्यू में बताया कि सोनिया गांधी हमेशा सच से उनका सामना कराती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ऐसी ही हैं. मेरी मां तुरंत आईना दिखा देती हैं. मेरे पिता भी ऐसे ही थे. मेरा पूरा परिवार ऐसा है. यदि आप कुछ कहते हैं, तो वे आपका सच्चाई से सामना करा देते हैं.’

राहुल गांधी ने इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईश्वर के बारे में, भारत के विचार समेत और भी बहुत कुछ. भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एकदम स्पष्ट और शानदार बातचीत.’

अपने जीवन और लाइफस्टाइल के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने लिए जूते खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे कुछ नेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी का कोई नेता उन्हें जूते भेजता है? इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘वे इन्हें मुझ पर फेंकते हैं.’