नई दिल्ली. अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एनपीसीआई द्वारा संचालित भीम ऐप ऐप पर एचडीएफसी बैंक का रूपे क्रेडिट कार्ड लाइव हो गया है. इसका मतलब हुआ कि आप अपने एचडीएफसी बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के किराना स्टोर पर मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने एचडीएफसी बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
अब तक इस सुविधा का लाभ पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिल रहा था. अब एचडीएफसी बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड के ग्राहक भी भीम ऐप से अपने कार्ड को लिंक कर सकते हैं. इस तरह भीम ऐप पर अब 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं.
हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई सुविधा की शुरू हुई है. अब आप पड़ोस के किराना स्टोर पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को ही पेमेंट कर सकते हैं.
भीम ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें
>> सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करें.
>> इसके बाद लिंक्ड बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
>> अब + पर क्लिक करने पर Add Account 2 ऑप्शन दिखता है- Bank Account और Credit Card.
>> Credit Card पर क्लिक करने के बाद संबंधित कार्ड पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड की डिटेल आ जाएगी. (यह प्रक्रिया आप या होम पेज पर दिख रहे बैनर Rupay Credit Card on UPI पर क्लिक करने के बाद भी कर सकते हैं.)
>> अब क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैलिडिटी डालें.
>> इसके बाद मोबाइल पर आए OTP दर्ज करें.
>> यूपीआई पिन बनाएं. इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
>> अब मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर यूपीआई पिन दर्ज कर पेमेंट को पूरा करें.