पिछले तीन साल से हर साल के अंत में टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान महंगे हो रहे हैं। पिछले साल भी यही हुआ था कि सबसे पहले Airtel के प्लान महंगे हुए, उसके बाद वोडाफोन आइडिया और फिर अंत में रिलायंस जियो ने अपने प्लान महंगे किए थे, हालांकि इस इजाफा के बाद भी जियो के प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। अब इस साल भी टैरिफ हाइक की शुरुआत Airtel ने कर दी है। Airtel ने अपने दो प्लान की कीमत में 57 फीसदी का इजाफा किया है। आइए जानते हैं विस्तार से…

Airtel के प्लान के महंगे होने की रिपोर्ट सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक Airtel के प्लान की कीमतें फिलहाल हरियाणा और ओडिशा में बढ़ी हैं। इन दोनों सर्किल में Airtel ने अपने 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। Airtel का 99 रुपये वाला प्लान एंट्री लेवल पैक था जिसके साथ 28 दिनों की वैधता मिल रही थी। इसके अलावा इस प्लान में 200 एमबी डाटा भी मिलता था।

Airtel के इस कदम के बाद कंपनी के प्लान की शुरुआती कीमत अब 155 रुपये हो गई है, हालांकि नए प्लान के साथ नई फायदे भी जुड़े हैं। नए प्लान के साथ अब 28 दिनों की वैधता मिलेगी और कुल 1 जीबी डाटा मिलेगा। कायदे से देखा जाए तो Airtel के प्लान 57 फीसदी तक महंगे हुए हैं।

एयरटेल के इस कदम के बाद वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के प्लान भी महंगे हो सकते हैं, हालांकि किसी भी कंपनी ने प्लान की कीमतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि एयरटेल ने कुछ दिन पहले ही एक बड़ा फैसला लिया है। एयरटेल पहले अपने यूजर्स को 181 रुपये, 399 रुपये, 599 रुपये, 839 रुपये और 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देता था लेकिन अब इन प्लान को अपडेट कर दिया है। ये प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर दिख तो रहे हैं लेकिन Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं दिख रहा है।