Honda फरवरी 2023 से डीज़ल कारों के प्रोडक्शन को बंद करने वाली है, जबकि अप्रैल 2023 से इन गाड़ियों की बिक्री को भी रोक दिया जाएगा। जिसका सीधा अर्थ निकलता है कि अप्रैल से केवल पेट्रोल और हाइब्रिड गाड़ियां ही सेल के लिए उपलब्ध होंगी। आइए जानते है कि इन गाड़ियों को बंद करने के पीछे की वजह-
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से देश में नए Emmission Norms को लागू किए जाएंगे,जिसके चलते मौजूदा डीज़ल इंजन से चलने वाली गाड़ियों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। इनकी अपग्रेडेशेन में कंपनियों को काफी खर्च उठाना पड़ता है। इस खर्च से बचने के लिए कंपनी की ओर से ये फैसला लिया गया है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगले साल से होंडा सिटी,अमेज, डब्ल्यूआरवी के डीजल इंजन वाले सभी वेरिएंट्स सेल को बंद कर दिया जाएगा।