मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार रात दो बहनों का निकाह होना है। एक युवती से सलमान नाम का युवक एकतरफा प्यार करता है। शनिवार रात सलमान युवती के घर पहुंचा और बरात आने पर दुल्हन को गोली मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है।