धौलपुर. राजस्थान में मानव तस्करी और रेप तथा गैंगरेप जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां मानव तस्करी का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. राजस्थान के धौलपुर में एक पिता ने ही अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को चार लाख रुपये में बेच डाला. उसके बाद मासूम बच्ची के खरीददार ने उससे कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया. जैसे-तैसे करके पीड़िता ने अपनी मां से संपर्क कर आपबीती बताई तो वह कोर्ट पहुंची. पीड़िता की मां ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिये सैंपऊ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सैंपऊ पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग पीड़िता की मां का करीब 1 वर्ष पूर्व उसके पति से विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पति और पत्नी अलग-अलग हो गए. उसके बाद से महिला अपने बेटे को लेकर पीहर चली गई. जबकि महिला की 14 वर्ष की बेटी अपनी पिता के पास ही रह गई थी. उसके बाद 3 मई को महिला के पति और जेठ दोनों ने मिलकर 14 साल की बेटी को सौदा कर डाला.
उन्होंने अपनी मासूम बेटी को 40 साल के एक अधेड़ को 4 लाख रुपये में बेच दिया. उसके बाद नाबालिग का खरीददार उससे लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लग गया. करीब ढाई महीन पहले नाबालिग की मौसी की मौत हो गई थी. उसकी गमी में शामिल होने आई नाबालिग ने अपनी मां को आपबीती बताई. यह सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह तुरंत पोक्सो कोर्ट कोर्ट पहुंची.
पीड़िता ने कोर्ट से इस्तागासा लेकर अपनी सैंपऊ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पोस्को कोर्ट के निर्देश पर सैंपऊ थाने में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी परिजनों के द्वारा ही कई बार बेटियों का सौदा करने की खबरें सामने आती रही है. वहीं लड़कियों को रुपयों का लेनदेन का दूसरे राज्यों में भेजे जाने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं.