मेरठ: पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।गत 31 मार्च को याकूब कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा के खिलाफ खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि अलीपुर खरखौदा स्थित मीट फैक्ट्री में अवैध तरीके से पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा चल रहा था। इस मुकदमे में शमजिदा जमानत पर है, जबकि याकूब, फिरोज और इमरान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। इसके बाद भी पुलिस याकूब परिवार को पकड़ नहीं पाई है। सोमवार को मेरठ आ रहे फिरोज को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तार के लिए फिरोज से थाना खरखौदा में पूछताछ की जा रही है।