सरूरपुर। सरधना-बिनौली रोड पर सोमवार देर शाम कस्बा हर्रा स्थित डिग्री कॉलेज के पास एक सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल भिजवाया।

सरधना के गांव दबथुवा निवासी मनोज पुत्र ओंकार, सुमित पुत्र इंद्रजीत बाइक से अपने गांव लौट रहे थे जबकि विपरीत दिशा से विनोद पुत्र अजीत सिंह निवासी मुजफ्फरनगर आ रहा था। जैसे ही कस्बा हर्रा स्थित डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे तो दोनों की बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया एक युवक की टांग टूट गई जबकि हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को लेकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मामले में तहरीर नहीं दी गई थी।