हिंदी सिनेमा के चोटी के सितारों में अपनी जगह तेजी से बनाने में कामयाब होते दिख रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनो अपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर चर्चा में हैं। सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बारे में कार्तिक आर्यन कहते है कि इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत सारी तैयारियां करनी पड़ीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके लिए ऐसा अनुभव रहा है जैसे कि वह फिर से स्कूल लौट आए हों। कार्तिक आर्यन ने ही इस साल अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से हिंदी सिनेमा को नई संजीवनी दी और उनकी एक और फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर भी हाल ही में उनके जन्मदिन पर रिलीज हो चुका है। कार्तिक आर्यन से एक संक्षिप्त मुलाकात..
इस तरह का किरदार पहले मैंने कभी नहीं निभाया है। मेरे लिए यह बहुत नया किरदार और चुनौतीपूर्ण किरदार है। शारीरिक और मानसिक रूप से यह स्तरीय और चुनौतीपूर्ण किरदार है। इस किरदार के लिए मुझे कैसे चलना है, किस तरह की बातें करना है, उसकी भाषा कैसी होगी, किस टोन में वह बात करेगा, इन सब चीजों के लिए मुझे सिखाने वाले रखे गए थे। यूं लग रहा था कि जैसे मेरी क्लासेस चल रही है। इन सब चीजों में थोड़ी मेहनत तो जरूर लगी लेकिन ‘फ्रेडी’ का किरदार उभर कर आया है।
मैं इस फिल्म में डॉक्टर फ्रेडी गिनवाला की भूमिका निभा रहा हूं। इस हिसाब से ‘फ्रेडी’ फिल्म का शीर्षक रखा गया है। यह थोड़ा अलग किस्म का किरदार है। फ्रेडी एक ऐसा इंसान है जो अपनी जिंदगी में प्यार ढूंढ रहा है, थोडा सेंसिटिव है। अपनी बातें किसी से कह नही पाता है, अपनी जिंदगी में बहुत अकेलापन महसूस करता है। इसकी कहानी ऐसी है कि फ्रेडी कैसे बना? वैसे कहानी यह एक अच्छे डेंटिस्ट की है और कैसे उसकी जिंदगी में प्यार आता है और कैसी चुनौतियां आती हैं और वह कहानी आगे कहां तक पहुंचती है, यह आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।
ऐसा नहीं है कि इस फिल्म के लिए मुझे खास तौर पर कोई फिल्म देखनी पडी, वैसे भी मैं थ्रिलर फिल्में देखता रहता हूं। मैंने बहुत पहले ‘गुप्त’ और ‘बाजीगर’ देखी हैं लेकिन इस फिल्म के लिए कोई फिल्म नहीं देखी। ‘फ्रेडी’ को लेकर जब भी मेरी फिल्म के निर्देशक शशांक घोष से बात हुई, हमने अपना ये नजरिया बिल्कुल स्पष्ट रखा कि इस फिल्म के लिए हम कोई संदर्भ फिल्म नहीं बनेंगे। हमने अपने आप से कुछ नया करने की कोशिश की है, देखते हैं कि हम कहां तक जा सकते हैं!
मेरी जिम्मेदारी तो शुरू से रही है कि अच्छी फिल्में करूं और वह आगे भी करते रहना चाहता हूं। लेकिन हां, ‘भूल भूलैया 2’ के बाद निश्चित रूप से लोगों का नजरिया बदला है। ‘भूल भूलैया 2’ मेरे लिए गेम चेंजर साबित हुई है और उस फिल्म ने मुझे पहले से अच्छी परिस्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
अभी जो भी फिल्में कर रहा हूं, बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कर रहा हूं। खासतौर पर मैं फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जिक्र करना चाहूंगा। पहले इस फिल्म का नाम ‘सत्यनारायण की प्रेम कथा’ था और अब ‘सत्यप्रेम की कथा’ है। यह बहुत ही प्यारी फिल्म है, मुझे लगता है ये फिल्म बहुत सारे लोगों की आंखें खोल देगी। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 3′ को लेकर इसके निर्माता अभिषेक पाठक ने अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ के इंटरव्यू के दौरान ये बात कही थी। लेकिन, अभी हमारी इस फिल्म को लेकर कोई बात नहीं हुई है। जब होगा तब देखा जाएगा। अभी तो बहुत सारी फिल्में हैं। खास करके ‘फ्रेडी’ अभी रिलीज होने जा रही है तो फिलहाल तो मैं इसी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।
‘हेरा फेरी 3’ की भी बातें हो रही हैं, इसके लिए तो आपका नाम परेश रावल ने कंफर्म किया है..
अभी तक फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए किसी निर्माता या निर्देशक से मेरी कोई भी बात आधिकारिक रूप से नहीं हुई हैं। ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जितनी बातें आपने सुनी है, उतनी ही बातें मैने भी सुनी हैं। सच यही है कि इस फिल्म के विषय में मेरी अब तक किसी से बात नहीं हुई है। फिल्म को लेकर जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उस पर मैं अपनी तरह से कोई भी प्रतिक्रिया देकर उन अफवाहों का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।