ऐबक। अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार की दोपहर जाहदिया मदरसे में बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके में कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए। धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ।अफगानिस्तान के एक प्रमुख मीडिया समूह ने प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से रिपोर्ट दी।
वहीं, बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू-फ्रंटियर) डी.के. बूरा ने कहा, सीमा सुरक्षा बल ने अच्छा काम किया है और पड़ोसी देशों के कई प्रयासों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा खतरों से मुक्त रखा है। वे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, पिछले एक साल में हमने सीमा को खतरों से मुक्त रखा है। सीमा पार से घुसपैठ की सात कोशिशें हुईं और सभी को नाकाम कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि चार एके-47 राइफल, गोला-बारूद और पचास किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ के आईजी बूरा ने यह भी जिक्र किया कि जम्मू-फ्रंटियर को इस साल की सर्वश्रेष्ठ फ्रंटियर ट्रॉफी दी गई है। उन्होंने कहा, इसके लिए मैं अधिकारियों और जवानों को बधाई देता हूं।