यूपी। प्रयागराज में भाई से झगड़े के बाद एक युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से मां के सीने में गोली मार दी। बचाने आए पिता को भी गोली मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पर भी रिवाल्वर तान दी। इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कमरे की जाली तोड़कर उसे बाहर निकाला। घटना बुधवार को जिले के करछना इलाके में हुई।

नैनी कोतवाली के मामा-भांजा तालाब के रहने वाले लालचंद्र जायसवाल (50) किराने और जूते-चप्पल की दुकान चलाते हैं। उनके 2 बेटे रिंकू और रितेश हैं। बुधवार दोपहर 3 बजे दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर मां कुसुम देवी दोनों को शांत कराने पहुंच गईं। इस बीच रितेश ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली। इसके बाद उसने मां के सीने में गोली दाग दी। आवाज सुनकर पिता वहां पहुंचे, तो उनके हाथ में भी गोली मार दी। पिता ने रिवाल्वर छीनने की कोशिश की, तो रितेश अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। सूचना पर चौकी के इंचार्ज संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रितेश को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी रिवाल्वर तान दी। इस पर वह पीछे हट गए।