अहमदाबाद. गुजरात चुनाव में मतदान का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार में मंत्रियों के साथ-साथ सिलेब्रिटीज और आम आदमी भी वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच तापी के एक मतदान केंद्र में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक शख्स शादी की शेरवानी पहनकर वोट देने पहुंच गया। यूं तो चुनाव के दौरान पहले भी ऐसे कई नजारे देखे गए हैं। लेकिन यह युवक अपनी शादी के ऊपर मतदान को तवज्जो देते हुए वोट डालने पहुंचा।
मतदान के लिए ऐसी उत्सुकता दिखाने वाले शख्स का नाम प्रफुल्लभाई मोरे बताया गया है। वे अपनी शादी का समय तय होने के बावजूद वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रफुल्ल की शादी महाराष्ट्र में होनी है।
इसे लेकर प्रफुल्लभाई ने कहा, “मैं सभी से वोट करने की अपील करता हूं। अपने वोट को बर्बाद न करें। मेरी शादी आज सुबह होनी थी, लेकिन मैंने इसका समय बदलवाकर शाम का करा लिया। मुझे अपनी शादी के लिए अब महाराष्ट्र निकलना है।”