शादी के फोटोशूट के दौरान कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया कि उसका क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, केरल के गुरुवायुर मंदिर परिसर में जब एक नवविवाहित जोड़े ने हाथी को देखा तो वह उसको बैकग्राउंड में रखकर फोटोशूट करवाने लगे। पर इस दौरान हाथी भड़क गया। अचानक से वह मुड़ा और अपने पीछे खड़े महावत का पैर पकड़कर उसे उठाने लगा। हालांकि, किसी तरह महावत का पैर उसकी पकड़ से छूट गया और सूंड सिर्फ उसकी लुंग रह गई। महावत जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागा। जबकि कपल भी समय रहते उधर से निकल गया। बताया गया कि नवंबर महीने में हुई इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ने 23 नवंबर को शेयर किया था, जिसे अबतक 31 हजार से अधिक व्यूज और 1200 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। Brut की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवायुर मंदिर परिसर में जब दामोदर दास नाम के हाथी के सामने कपल फोटो खींचवा रहा था तो वह अचानक आग बबूला हो गया और पास खड़े एक महावत का पैर सूंड से पकड़कर हवा में उठाने लगा। इतना ही नहीं, उसने महावत को उठाकर दूर फेंकने की भी कोशिश की। लेकिन वो किसी तरह बचाकर भागने में सफल रहा। जबकि हाथी पर बैठा दूसरे महावत ने हाथी को काबू में कर लिया। दूल्हे निखिल ने बताया कि जब लोग अचानक चिल्लाने लगे, तो दुल्हन ने उसका हाथ पकड़ा और भागने लगी। कपल भी वहां से समय रहता निकल लिया। बता दें, बंदी बनाए गए हाथी को अक्सर केरल के मंदिरों में अनुष्ठानों के लिए बंदी हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है। और हां, यह पहली बार नहीं है जब हाथी के भड़कने से लोगों में दशकत फैल गई।