नई दिल्ली। देश के सबसे बड़ा बैंक SBI ने लेन-देन के नियमों में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ईमेल OTP ऑथेंटिकेशन सेवा शुरू करके डिजिटल लेन-देन के सुरक्षा स्तर को एक कदम आगे बढ़ाया है। एसबीआई के ग्राहकों को अब इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किए गए लेन-देन के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा। इससे उन्हें ईमेल ओटीपी के साथ अपने लेन-देन को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि सुरक्षित डिजिटल लेन-देन अपनाएं। अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर तुरंत ओटीपी को सक्रिय करें।

कोई भी इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित लेन-देन/गतिविधियों के लिए ईमेल पर ओटीपी जनरेट करने के लिए इस सेवा का उपयोग कर सकता है। इसे सक्रिय करने के लिए यूजर्स को ये स्टेप्स फलो करने होंगे –

Retail.onlinesbi.sbi पर जाएं और अपनी यूजर आईडी डिटेल्स और पासवर्ड डालकर कंटिन्यू टू लॉग इन योर नेट बैंकिंग अकाउंट पर क्लिक करें।

अब ‘प्रोफाइल’ सेक्शन में जाएं और ‘हाई सिक्योरिटी’ विकल्प पर जाएं।
अब एसएमएस और ईमेल पर ओटीपी पर जाएं।
आवेदन की पुष्टि करें और आपको अपने पंजीकृत ईमेल पते पर एक सफलता का संदेश प्राप्त होगा।

एसबीआई के ग्राहक ‘स्टेट बैंक सिक्योर ओटीपी ऐप’ का उपयोग करके ओटीपी जनरेट कर सकते हैं। ये बैंक द्वारा ऑनलाइन एसबीआई और योनो लाइट पर उपलब्ध कराया गया है। इस एप्लिकेशन में एसएमएस के माध्यम से ओटीपी जनरेट होगा। इस एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राहक अपना ओटीपी जनरेट कर सकता है। यह ऐप Android और iOS ऐप स्टोर में उपलब्ध है।

एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ‘जब आप एसबीआई सिक्योर ओटीपी एप्लिकेशन रजिस्टर कर लेते हैं, तो सभी लेन-देन जिसके लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है, ऐप ऑनलाइन ओटीपी मोड को चुनने का विकल्प देगा।

आप किसी भी लेन-देन के लिए ओटीपी जनरेट करने के लिए अपने एसबीआई सिक्योर ओटीपी का उपयोग कर सकते हैं। बैंक ने कहा है कि जो ग्राहक लाइट एसबीआई के पुराने संस्करण का उपयोग कर रहे हैं, वे एप्लिकेशन मार्केट प्लेस पर जाकर इसे अपडेट कर लें।

देश भर में बढ़ते फिशिंग हमलों के खिलाफ भी एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेताया है। एसबीआई ने कहा है कि स्टेट बैंक या उसका कोई प्रतिनिधि कभी भी ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता या ग्राहकों को व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड आदि के लिए फोन नहीं करता। बैंक ने कहा है कि भी ऐसे ई-मेल/एसएमएस या फोन कॉल से आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे ईमेल/एसएमएस या फोन कॉल का कभी जवाब न दें। यदि आपको ऐसा कोई ईमेल/एसएमएस या फोन कॉल प्राप्त होता है तो कृपया तुरंत [email protected] पर रिपोर्ट करें।