नई दिल्ली. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समूचे विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है और बताया है कि आखिर क्या कारण है कि बीजेपी बार-बार चुनाव में जीत जाती है. ओवैसी ने कहा कि विपक्ष ने बीजेपी का सामना करने के लिए जो रास्ते अपनाए हैं वही गलत हैं. ऐसा करके उलटे बीजेपी को ही फायदा होता है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से नहीं किया जा सकता है. नफरत से नफरत को खत्म नहीं किया जा सकता है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो हिंदू हैं और हिंदुत्व को मानते हैं. तो क्या वो भारत के संविधान को नहीं मानते हैं? इससे देश में आप क्या संदेश दे रहे हैं? पूरे देश में लड़ाई इसी बात को लेकर हो रही है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े हिंदुत्ववादी हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि फिर चाहे वह सीएम केजरीवाल हों या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी दल के लोग हैं. ये सभी लोग अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाह रहे हैं. नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाह रहे हैं. इन लोगों को फर्क ही नहीं पता है इसलिए तो बीजेपी जीतती है.

बता दें कि शुक्रवार को गुजरात के जमालपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए औवैसी भावुक भी हो गए थे. ओवैसी ने मंच से कहा था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार साबिर को यहां से जिताएं ताकि किसी बिलकिस बानो के साथ दोबारा अन्याय ना हो.