नई दिल्ली. वॉट्सऐप ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस नए फीचर के तहत पुराने मैसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर यूजर्स को चैट के अंदर एक निश्चित तारीख तक आसानी से स्किप करने की अनुमति देता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फीचर कुछ साल पहले से डेवलपमेंट स्टेज पर था, और हाल ही में ये फिर से सामने आया है.

iOS 22.24.0.77 के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा अपडेट के साथ जारि किए गए TestFlight ऐप में कुछ बीटा टेस्टर्स अपनी बातचीत और ग्रुप में इस फंक्शन का उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं.

किसी विशेष डेट पर चैट सर्च करने के लिए, यूज़र्स को चैट के अंदर सर्च फंक्शन का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि ये फीचर आपके लिए एनेबल है.

यूज़र्स इस सुविधा का इस्तेमाल करके सीधे पहले मैसेज पर भी जा सकते हैं. सभी बीटा रिलीज़ की तरह अगर आपको अभी तक अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि धीरे-धीरे ये अपडेट ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स तक पहुंच जाएगा.