बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेरसे एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत ने दो भाइयों पर 34 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने लव मैरिज करने में अपनी रिश्तेदार की मदद की है.

बता दें कि मानवाधिकार आयोग ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है. आयोग ने बाड़मेर के डीएम से इस मामले पर रिपोर्ट सबमिट करने के लिए निर्देश दिया है. इसके अलावा पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि इन दो भाइयों के चचेरे भाई की बेटी ने कुछ समय पहले लव मैरिज की थी. इसी की सजा पंचायत ने दोनों को दी है. हालांकि दोनों भाइयों का कहना है कि लव मैरिज करने में उन्होंने अपनी चचेरी भतीजी का साथ नहीं दिया है.

पीड़ित खंगर सिंह राजपुरोहित और उनके भाई ने बाड़मेर के सिवाना पुलिस स्टेशन में पंचायत के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत ने दोनों भाइयों के ऊपर 17-17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और जब वो जुर्माना नहीं चुका पाए तो सामाजिक रूप से उनका बहिष्कार कर दिया गया.

मामले पर एसएचओ प्रेम राम ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कोई भी किसी का सामाजिक बहिष्कार नहीं कर सकता है. यहां कानून का राज है.