हाल ही में बाजार में टाटा नैनो से भी छोटी कार आई है. चीनी ऑटोमेकर जीली ने चीन में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार पांडा मिनी ईवी को पेश किया है. जीली पांडा मिनी ईवी की लंबाई (3065 मिलीमीटर) टाटा नैनो की लंबाई (3,099 मिलीमीटर) से भी कम है. यह कार 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आई है, जिसे एक LFP बैटरी पैक से जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 150km है. Geely Panda Mini EV इलेक्ट्रिक मिनी कार को चीन में पेश किया गया है, जिसके दाम के बारे में अनुमान है कि यह $5,700 (तकरीबन 4.70 लाख रुपये) से $7,200 (तकरीबन 5.94 लाख रुपये) के बीच हो सकती है.
कंपनी का कहना है कि कार अगले वर्ष 2023 उपलब्ध होगी.

आपको बता दें कि भारत में जिस प्रकार छोटी-बड़ी कंपनियां ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं, उसी प्रकार चीन में कंपनियां छोटी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में भारतीय बाजार में इनके आने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. Panda Mini EV के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 30kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे एक LFP बैटरी पैक पावर देता है. फिलहाल कंपनी ने बैटरी पैक की क्षमता का खुलासा नहीं किया है, किन्तु इसकी फुल चार्ज रेंज 150 किलोमीटर बतायी गई है.