प्यार एक ऐसा रिश्ता है जिसे निभाना ना आसान होता है और ना बहुत ज्यादा मुश्किल. बेहद मजबूत होते हुए भी इस रिश्ते की डोर अक्सर टूट जाया करती है और चाहते हुए भी टूटे रिश्ते जोड़ पाना कठिन हो जाता है. लेकिन, वक्त रहते की गई कोशिशें कभी जाया नहीं होतीं. अपने रिश्ते की इमारत को प्यार, भरोसे और विश्वास की नींव पर खड़ा कीजिए और इसकी हर एक ईंट इतनी मजबूत लगाइए कि कभी रिश्ता टूटे ही ना. यहां ऐसी ही कुछ बातें दी गई हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना रिश्ता हमेशा ही प्यारभरा बनाए रख सकते हैं.
इस बात का ध्यान रहे कि आपके और आपके पार्टनर के बीच कभी कम्यूनिकेशन गैप ना आए. बातचीत अचानक से कम हो जाना या बिल्कुल भी ना हो पाना अच्छा संकेत नहीं है. रिलेशनशिप में व्यक्ति एकदूसरे को स्पेस जरूर देना चाहते हैं लेकिन यह स्पेस दूरियों में ना बदल जाए इसका ख्याल रखना जरूरी है.
जब दो लोग एकदूसरे के प्रति ईमानदार रहते हैं तो उनका रिश्ता भी मजबूत बना रहता है. प्यार में झूठ, छल और दिखावे की जरूरत नहीं होती है बल्कि आप अपना दिल खोलकर अपने पार्टनर के सामने रख सकते हैं.
एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में होने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप बाउंडरीज और प्राइवेसी का सम्मान ना करें. एकदूसरे की बाउंडरीज का सम्मान करें और कोशिश करें कि आप जरूरत से ज्यादा एकदूसरे की जिंदगी में दखल ना दें. हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.
रिलेशनशिप में व्यक्ति इमोशनल सपोर्ट चाहता है. कोशिश करें एकदूसरे के लिए आप यह सहारा बनें. अपनी भावनाएं बांटना बेहद जरूरी भी है और इससे मन हल्का भी होता है. हालांकि, इसे अपनी कमजोरी ना बनाएं बल्कि मजबूती बनाने की कोशिश करें.
हर किसी का प्यार जताने का तरीका अलग होता है. किसी के लिए खत लिखना लव लैंग्वेज हो सकता है तो किसी के लिए लंबी बातें करना लव लैंग्वेज है. आपको अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज समझनी होगी ताकि आपको ऐसा ना लगी कि आपकी अपेक्षाओं की पूर्ति नहीं हो रही. लव लैंग्वेज ना समझने पर प्यार से ज्यादा तकरार होने लगती है.