हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अनोखा मामला सामने आ गया है. यहां एक लड़के की शादी हुई है, जिसका नाम योगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम भी योगी है और इस वजह से हमीरपुर की ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि योगी नामक दूल्हे को गिफ्ट में बुलडोजर मिला है. बुलडोजर को सजा-धजाकर शादी समारोह में लाया गया. सोशल मीडिया पर भी लोग योगी नाम के दूल्हे की शादी को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

बता दें कि हमीरपुर में योगी साहू नामक जिस शख्स की शादी हुई है वह इंडियन नेवी में काम करता है. योगी साहू की शादी बीते 15 दिसंबर को हुई. योगी की शादी में आए सभी लोग बेहद खुश नजर आए. दूर-दूर तक योगी की शादी की चर्चा हो रही है.

दुल्हन के पिता ने बताया कि गिफ्ट में कार देते तो वह खड़ी रहती है, इसीलिए बुलडोजर गिफ्ट किया है. योगी नामक शख्स की शादी सुमेरपुर कस्बे के शिव मैरिज लॉन में हुई.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य में कई बार अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर बुलडोजर से एक्शन हुआ है. यूपी सरकार की इस पहल को दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में भी फॉलो किया गया है. इस वजह से योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर चर्चा में बना रहता है.

जान लें कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा भी कहने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ के यूपी की कमान संभालने के बाद कई अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला है. इतना ही नहीं कई बार तो सीएम योगी की रैलियों में भी बुलडोजर दिखाई दिया है और लोग बुलडोजर के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आते हैं.