नई दिल्ली: पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात अपने 2 साल के बेटे को 3 मंजिला घर की बालकनी से नीचे फेंक दिया, फिर खुद भी कूद गया. घटना दिल्ली के कालका जी इलाके की है. पिता-पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मान सिंह और उसकी पत्नी पूजा पिछले कुछ महीनों से विवाद के बाद अलग रह रहे थे. पूजा फिलहाल अपने 2 बच्चों के साथ कालकाजी में अपनी नानी के घर रह रही थी.
बीती रात मान सिंह पत्नी और बच्चों से मिलने आया था, जब दंपति में तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने कहा कि गुस्से में वह अपने बेटे को बालकनी में ले गया और उसे 21 फीट नीचे कंक्रीट में फेंक दिया, इसके बाद खुद भी कूद गया. अस्पताल में भर्ती आरोपी की हालत फिलहाल स्थिर बताई गइ है. बच्चे की हालत नाजुक है. पूजा की दादी ने आरोप लगाया कि मान सिंह शराब के नशे में था. पुलिस ने कहा कि मान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
एक दिन पहले रानी झांसी रोड पर माडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय में महिला टीचर ने एक छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था. उसने क्लासरूम का दरवाजा बंद कर छात्रा के सिर पर कैंची से कई वार भी किए. घायल छात्रा को स्कूल के कर्मचारियों ने बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षिका गीता देसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि बच्ची को फेंकने के बाद उसने स्कूल प्रभारी को भी घायल किया था.
कई परिजनों ने बताया कि शिक्षिका बच्चों के बैग और जूते में कैमरे की तलाश कर रही थी. वह कह रही थी कि उनलोगों ने अपने बैग और जूते में कैमरा छिपा रखा है. जिस बच्ची को शिक्षिका ने पहली मंजिल से फेंका, वह अपना बैग खोलकर नहीं दिखा रही थी. इसकी वजह से टीचर गुस्से में आ गई और बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. छात्रा को बालकनी से फेंके जाने की जानकारी मिलते ही स्कूल इंचार्ज वर्षा क्लासरूम के पास पहुंचीं. उन्होंने दरवाजा बंद पाया. वर्षा ने क्लास का दरवाया खुलवाया तो शिक्षिका ने उनपर भी हमला कर दिया. स्कूल इंचार्ज वर्षा के सिर, गर्दन और पेट में चोटें आई हैं. उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया, जहां गर्भवती होने के कारण उनका अल्ट्रासाउंड भी हुआ. आरोपी शिक्षिका के परिजनों का कहना है कि वह डिप्रेशन में है.