गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां गोला क्षेत्र के धौसहर डेहरीभार में हैवान बेटे ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर पिता को लाठी व डंडे से पीटकर हत्या कर दी। दूसरी बहू की तहरीर पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपित बेटा, बहू और पोता घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
जानकारी के अनुसार धौसहर डेहरीभार निवासी 80 वर्षीय राजेन्द्र यादव अपने बेटे लालमन व अन्य परिवार के साथ रहते थे। आरोप है कि वह अपनी पुस्तैनी जमीन को बार-बार बेचने की बात करते थे। बुधवार को भी जमीन बेचने को लेकर उनकी बेटा लालमन यादव के साथ कहासुनी होने लगी।
विवाद इस कदर बढ़ गया कि बेटे लालमन के सिर पर खून सवार हो गया। उसने अपनी पत्नी विमला देवी और बेटा मुन्ना यादव के साथ मिलकर बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर राजेन्द्र को घायल कर दिया। राजेन्द्र अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े और छटपटाने लगे। घटना के समय घर पर मौजूद दूसरी बहू शीला रोते-बिलखते ससुर को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रही थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि दूसरी बहू की तहरीर पर लालमन, उसकी पत्नी विमला और बेटा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।