शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी एनएचएआई बागपत के पीडी संजय मिश्रा, अंबाला के पीडी वीरेंद्र सिंह व एनएचएआई और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की।


बैठक में पानीपत खटीमा, मेरठ करनाल व शामली बाईपास व मुख्य रूप से दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर में किसानों की समस्याओं को सुना गया। किसानों ने मुख्य रूप से अंडरपास की हाइट व जो उनको रोड के हिसाब से गहरा बना रहे हैं और तिरछा बना रहे हैं उसका मुद्दा उठाया। इसके साथ ही सिंचाई की नालियों और सर्विस रोड का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

शामली जिले में 9 अंडरपास 5 मीटर की हाइट और 6 अंडरपास 4 मीटर की हाइट बढ़ाने की लिस्ट मंत्री संजीव बालियान को दी। इसके साथ-साथ सिंचाई की नालियों की जरूरत के हिसाब से लिस्ट मंत्री को दी। मंत्री संजीव बालियान ने आश्वासन दिया कि वे मंत्रालय में और मंत्री नितिन गडकरी से बात करेंगे और किसानों की जरूरतमंद सभी नालियां और अंडरपास की हाइट और सर्विस रोड दिलवाए जाएंगे।

किसानों ने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक इन अंडरपास की हाइट, नालिया और सर्विस रोड की सुविधा नहीं होती तब तक अंडरपास पर काम नहीं होने दिया जाएगा और अगर कहीं किसान की नालियां और रास्ते बाधित है वहां पर भी काम नहीं होने दिया जाएगा। अन्य हाईवे की समस्याएं भी किसानों ने रखी।

किसानों की तरफ से मुख्य रूप से संघर्ष समिति शामली के सचिव विदेश मलिक भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष कपिल खटियान नगर अध्यक्ष योगिंदर सिंह विजेंदर सिंह योगेंद्र प्रधान जी युद्धवीर मलिक वह काफी संख्या में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के किसान भी मीटिंग में शामिल हुए।