मेरठ। आबूलेन स्थित राजमहल होटल में केरल के दो परिवारों को नशीला पदार्थ देकर लाखों की रकम ऐंठने के आरोपी राजेंद्र ने हिमाचल के सोलन जिले में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। सोलन जिले की सदर थाने की पुलिस मेरठ पहुंची। इस मामले की विवेचना कर रहे एसआई केके मौर्य और इंस्पेक्टर देव सिंह रावत से जरूरी जानकारियां जुटाईं। इसके बाद पुलिस ने बी वारंट दाखिल किया। जल्द ही कोर्ट के आदेश पर आरोपी को हिमाचल ले जाया जाएगा। जांच में सामने आया कि राजेंद्र ने हिमाचल में भी साढ़े सात लाख रुपये कई लोगों के खातों से उड़ाए हैं।

सोलन से आए सब इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर टीम के साथ सदर बाजार थाने पहुंचे। टीम ने बताया कि राजेंद्र ने सोलन में दो परिवारों से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी की है। इसमें एक अहमदाबाद में सीआरपीएफ की सब इंस्पेक्टर का परिवार और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। इस राशि से एलईडी सहित अन्य सामान खरीदा गया। आरोपी परिवार को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गया था। हिमाचल पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेरठ में आरोपी पकड़ा गया है। जल्द ही पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर करेगी। सीओ कैंट रूपाली राय ने बताया कि हिमाचल में भी आरोपी ने ठगी की थी। आरोपी का बी वारंट लेकर हिमाचल पुलिस पहुंची।