नई दिल्ली। अगर आप देखेंगे तो आज के समय में लगभग हर किसी के पास अपना बैंक खाता है, जिसमें वो अपनी मेहनत की कमाई को रखता है और जरूरत के हिसाब से निकाल लेता है। वहीं, प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना आने के बाद से तो शहर क्या दूर-दराज गांवों में रहने वाले लोगों ने भी अपने बैंक खाते खुलवा लिए। साल 2014 में शुरू हुई इस योजना का लाभ आज भी एक बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। इस खाते में लोग पैसे जमा करते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से निकालकर खर्च करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही अपने जन धन खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं कैसे। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
अगर आप जन धन खाता धारक हैं और अपने बैंक खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है
इसके कुछ मिनटों में आपको मैसेज के जरिए अपने खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी
स्टेप 1
अगर आपको भी अपने जन धन बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे चेक करना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक pfms.nic.in वेबसाइट पर जाना है
स्टेप 2
वेबसाइट पर जाने के बाद आप देखेंगे की आपको ‘Know Your Payment’ वाला ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है
फिर आपको सबसे पहले अपना बैंक चुनना है
इसके बाद आपको अपना बैंक खाता संख्या यानी अकाउंट नंबर यहां दर्ज करना है, जिसके बाद इसे दोबारा कंफर्म करने के लिए दर्ज करें
स्टेप 3
फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा, जिसे यहां दर्ज करें
ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके जन धन खाते में मौजूद कुल बैलेंस दिख जाएगा।