मुंबई. साल 2022 ने जाते-जाते टीवी इंडस्ट्री को एक ऐसा गम दिया, जिसे कोई भी दिलों-दिमाग से नहीं निकाल पा रहा है। बीती 24 नवंबर को 20 साल की हंसती-खेलती अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मौत को गले लगा लिया। अभिनेत्री ने शो के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे कोई भी उबर नहीं पा रहा है। जहां पूरी इंडस्ट्री इस गम से उबरने में नाकाम हो रही है, वहीं ऐसा कर पाना उस शो में काम करने वाले लोगों बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। तुनिशा की मौत और लीड एक्टर शीजान खान के पुलिस रिमांड में जाने के बाद से ही इस शो पर सन्नाटा पसरा हुआ था। हालांकि, अब इस घटना के दो हफ्ते बाद ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री सपना ठाकुर ने दी है।
24 दिसंबर के बाद से ही सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर डर का माहौल है। इस शो की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने जहां सेट पर आत्महत्या कर ली थी, वहीं इसके मुख्य अभिनेता शीजान खान उसी दिन से पुलिस कस्टडी में हैं। ऐसे में यह शो अपने दोनों लीड अभिनेताओं के जाने से नुकसान झेल रहा था। हालांकि, अभी इस शो के पुराने शूट हुए एपिसोड्स ऑन-एयर किए जा रहे थे, लेकिन अब वह सभी प्रसारित किए जा चुके हैं। ऐसे में इसकी शूटिंग अब पिछले हफ्ते गुरुवार यानी 29 दिसंबर को शुरू हो गई है। इसका खुलासा शो की दूसरी एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में किया है। इसके साथ ही सपना ने यह भी बताया कि शो के सेट पर अब कैसा माहौल है।
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने इस साक्षात्कार में शूट और सेट पर लौटने के बाद हुए एहसास का खुलासा किया। तुनिशा और शीजान खान की दोस्त सपना ठाकुर ने इस खास बातचीत में बताया, ‘जिस समय मैं सेट पर पहुंची, मुझे मन में बहुत भारीपन महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहूं। सेट पर जो उस समय मेरी मनोस्थिति थी उसे शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है। ऐसा लग रहा था जैसे कोई भार हमारे ऊपर बंधा हुआ है और हम उसी वजन के साथ चल रहे हैं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपना ने सेट पर इस समय के माहौल के बारे में बात की। वह कहती हैं, ‘पूरी टीम अभी सदमे से बाहर नहीं आई है। शूटिंग के लिए सेट पर वापस जाना अभी बहुत भारी लग रहा है। फीलिंग्स बहुत अच्छी नहीं थीं। यह कहना बहुत आसान है कि शो को चलते रहना चाहिए, लेकिन जब आप इसका सामना करते हैं और इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह कितना मुश्किल है।’
सपना ने इसके साथ ही यह भी खुलासा किया कि आखिर जब शो के सेट से उन्हें दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए फोन आया तो उन्हें कैसा लगा। अभिनेत्री ने बताया कि जब शो की शूटिंग पर पहली बार लौटने के लिए उनके पास कॉल आया तो मेरे मन में पहला सवाल आया कि क्या हम उसी सेट पर दोबारा शूटिंग कर रहे हैं? लेकिन जब उन्हें पता चला कि टीम दूसरे सेट पर शूटिंग कर रही है तो उनके मन को बहुत शांति मिली। सपना बताती हैं, ‘मैंने पूछा क्योंकि मैं उस सेट पर नहीं जाना चाहती थी। हमारी वहां बहुत सारी यादें हैं। मैं शूट के लिए गई क्योंकि हम उस वाले सेट पर शूटिंग नहीं कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि मुझे अगली बार शूटिंग के लिए कब बुलाया जाएगा क्योंकि तुनिशा की चौंकाने वाली मौत के बाद कई बदलाव किए जाने हैं और उसकी प्लानिंग भी हो रही हैं।’