एटा. यूपी के जनपद एटा में पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके फांसी लगाकर जान दे दी. पत्नी वीडियो कॉल पर रो-रोकर अपने पति को सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रह गई. मगर, पति ने एक नहीं सुनी.

पति अपनी पत्नी के सामने ही फांसी के फंदे पर लटक गया. पति के सुसाइड करने के बाद बदहवास पत्नी मोबाइल लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद पति के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां पर युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है. बताया गया कि मृतक युवक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था और उसकी तीन बहने हैं. युवक की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.