नई दिल्ली। दिल्ली में एक कार द्वारा टक्कर मारने और कई किलोमीटर तक घसीटे जाने की वारदात में मारी गयी 20 वर्षीय युवती का शव मंगलवार को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया, जिसके बाद परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए आगे बढ़े। मंगोलपुरी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को शहर की सड़कों पर करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई थी। कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता के चाचा ने कहा, ‘‘हमें उसका शव मिल गया है। अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को अमन विहार इलाके में किया जाएगा। हमने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी और हम इससे संतुष्ट हैं।” सूत्रों ने कहा कि शव का अंत्यपरीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उसके गुप्तांगों पर चोट के कोई निशान नहीं थे।