पंजाब के एक किसान ने एक ऐसा प्रयोग किया है, जिसकी मदद से उसका पूरा गांव मुफ्त में खाना पका रहा है. साथ ही हर महीने सिलेंडर पर खर्च होने वाले ग्रामीणों के पैसे की भी बचत हो रही है. किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के रूपनगर के रहने वाले गगनदीप सिंह ने 140 क्यूब का बायोगैस प्लांट लगाया है. उन्होंने हर घर को पाइपलाइन का कनेक्शन दिया है. इससे मिलने वाले गैस से पूरा गांव मुफ्त में खाना पका रहा है.

गगनदीप के इस कदम की उनके गांव में काफी सराहना हो रही है. बायोगैस संयंत्र के माध्यम से वह नि:शुल्क ईंधन और बिजली सप्लाई कर रहा है. वह हर घर को 2-2 घंटे दिन में तीन में 3 बार गैस सप्लाई करता है. प्लांट के नजदीक बने घरों के लिए ये सुविधा 24 घंटों की है. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन में उनको गैस सिलेंडर मिलने में काफी परेशानी हुई थी. और अब उन्हें किसी सिलेंडर की आवश्यकता ही नहीं हैं. घरों में अब मुफ्त में खाना पक रहा है.

गगन ने 140 घन मीटर का भूमिगत पावर प्लांट बनाया. उनके पावर प्लांट के बगल में एक डेयरी है. ये प्लांट डेयरी के दोनों ओर बनी नालियों से जुड़ा है. जिसमें गायों का मल मूत्र पानी के साथ बहकर लगातार प्लांट में जाता है. प्लांट में बनने वाली गैस पाइप के माध्यम से ऊपर उड़ जाती है और नीचे बचा गोबर खाद में परिवर्तित हो जाता है. इस खाद का खेतों में भी उपयोग किया जा सकता है.